मुगलसराय। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पीछे में हुए बम विस्फोट को देखते हुए प्रदेश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसे लेकर बुधवार की देर शाम जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड और हैंड मेटल डिटेक्टर लेकर रेल यात्रियाें के सामानों की सूक्ष्मता से छानबीन की। इस दौरान टीम द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, यात्री हाल, प्रतिक्षालय रूम आदि जगहों की तलाशी ली गई। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के दर्जनाें जवानाें ने डाग स्क्वायड और हाथाें में हैंड मेटल डिटेक्टर लेकर पूरे स्टेशन परिसर को खंगालना शुरू किया। इससे रेल यात्रियाें में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। लेकिन सुरक्षा तंत्राें ने रेल यात्रियाें को इलाहाबाद में हुए विस्फोट के बारे में बताया तब जाकर उनको राहत मिली। सुरक्षा तंत्राें की टीम द्वारा प्लेटफार्मों, यात्री हाल, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतिक्षालय रूम आदि स्थानाें पर रेल यात्रियाें के सूटकेस, एयर बैग और अन्य सामानाें की गहनता से जांच की गई। लगभग दो घंटे चले इस चेकिंग अभियान में डाग स्क्वायड टीम के साथ जीआरपी इंस्पेक्टर रतन सिंह यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन सिद्की, उपनिरीक्षक राकेशचंद्र तिवारी, सुनील पांडेय, सुरेंद्र राम, आसिक राम, विमल प्रकाश राय आदि जवान शामिल रहे।