मुगलसराय। स्थानीय रेलवे डाउन हंप यार्ड में बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक इंजन का छह चक्का लाइन नंबर 17 पर शंटिग के दौरान तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। जिसकी सूचना लोको पायलट ने कंट्रोल रुम को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियाें और कर्मचारियाें ने बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने के लिए जुट गये। समाचार दिए जाने तक इंजन को पटरी पर लाने के लिए कवायद चल रही थी।
रेलवे के डाउन हंप यार्ड में बुधवार की रात नौ बजे एक मालगाड़ी का इंजन लाइन नंबर 17 पर बैक जा रहा था। इसी दौरान पटरी में खराबी होने के कारण इंजन का छह चक्का बेपटरी हो गया। बताते है कि उक्त इंजन इसी लाइन से एक बार आगे गया था, फिर वापस पीछे मालगाड़ी के वैगन में लगाने के लिए बैक किया जा रहा था कि इसी दौरान इंजन तेज आवाज के साथ बेपटरी हो गया। जिसकी सूचना अधिकारियाें को मिलते ही कर्मचारियाें के साथ लाइन नंबर 17 पर पहुंच कर इंजन को पटरी पर लाने में जुट गए। इंजन का छह चक्का उतरने के कारण दस मीटर तक रेल पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार दिये जाने तक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इंजन को पटरी पर लाने में जुटे रहे। वहीं रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।