चंदौली। जिलाधिकारी पवन कुमार ने बुधवार को चहनियां विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खामियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कडे़े दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईएस फीडिंग, आवास, स्वयं सहायता समूह, ढैचा, धान के बीज की उपलब्धता आदि के बारे में सहायक विकास अधिकारी से जानकारी ली। बगैर सूचना के अनुपस्थित मिले ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और वेतन रोकने का निर्देश पीडी को दिया।
जिलाधिकारी पवन कुमार मनरेगा के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संबंधिक कर्मियों द्वारा नहीं किए जाने पर खासे नाराज हुए और हिदायत दिया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि चहनियां और सकलडीहा में तीन-तीन दिन उपस्थित रहें। जिलाधिकारी के निरीक्षण में कई कर्मी अनुपस्थित भी मिले। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता के अनुपस्थित रहने पर पीडी को निर्देश दिया कि स्पष्टीकरण प्राप्त करें। उन्हाेंने अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं करने पर एक कर्मचारी को कड़ी फटकार भी लगाई। विकास खंड में 222 के सापेक्ष 188 आवास निर्माण की जानकारी होने पर उन्होंने 30 मई तक आवासों का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनपद में पेयजय की किल्लत पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल सर्वे का कार्य कराकर खराब हैंपपंपों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करें। इससे पूर्व डीएम ने बर्थरा स्थित क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया और उपस्थित किसानों से गेहूं खरीद और बाट-माप की जानकारी ली। उन्होंने क्रय केंद्रों पर बोरा मुहैया कराने के लिए उप विपणन अधिकारी को निर्देशित किया।