धीना। क्षेत्र के रामरूपदास पुर गांव सभा अंतर्गत तीन विद्यालयों में छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन बनवाने हेतु ग्राम प्रधान को मिलने वाले कन्वर्जन कास्ट व्यय में काफी गड़बड़ी पाई गई है। इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से ग्राम प्रधान को 13 हजार 239 रुपये मध्याह्न भोजन निधि खाते में जमा करने के लिए तीसरी बार नोटिस भेजा गया है।
रामरूपदासपुर गांव सभा में प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर खुर्द एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर खुर्द है। तीनों विद्यालयों में ग्राम प्रधान के मध्याह्न भोजन निधि खाते में कर्न्वजन कास्ट की रकम के व्यय में गांव के ही अजीत कुमार पांडेय द्वारा गड़बड़ी की शिकायत विभाग में की गई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई और उक्त ग्राम प्रधान को 13 हजार 239 रुपये खाते में जमा करने के लिए गत दिनों जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने तीसरी बार नोटिस भेजा है। नोटिस में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यदि समय सीमा के अंदर पैसा उक्त खाते में जमा नहीं किया गया तो ग्राम प्रधान के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की जाएगी। एबीएसए धानापुर लालजी शर्मा ने बताया कि मध्याह्न भोजन निधि खाते में पैसा जमा करने की अवधि बीतने के बाद भी धन न जमा करने के कारण रामरूपदासपुर के ग्राम प्रधान के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली को लिखित रूप से सूचित कर दिया गया है।