चंदौली। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कार्यकत्रियों की बैठक मंगलवार को केंद्र परिसर में हुई। जिसमें सभी आशाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और संक्रामक रोगों के रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यही नहीं कार्यक्रम की सफलता के लिए एएनएम को स्वास्थ्य अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. एचएस कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाओं का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिया जा रहा है। इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य कार्यकत्रियों पर है। प्रत्येक एएनएम अपने-अपने क्षेत्र में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण कराने के साथ पुरुष और महिला नसबंदी पर विशेष ध्यान दें। जो उन्हें लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में प्रत्येक माह पूर्ण करें, जिससे स्वास्थ्य मिशन को सफल बनाया जा सके। कहा कि अपने गांव में गर्भवती माताओं और किशोरियों की बैठक कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें। यही नहीं बैठक मेें एएनएम ने विगत 2008 से एरियर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और कहा कि इसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस समस्या का समाधान जल्द होना चाहिए। इस पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बगली झांकने लगे। इस अवसर पर अरविंद दूबे, आरजी पांडेय, इंद्रावती देवी, विमला देवी, कलावती देवी, शांति देवी आदि उपस्थित रहीं।