चंदौली। शहाबगंज ब्लाक प्रमुख के खिलाफ फर्जी नोटरी शपथ पत्र पर अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने की घटना के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य खुलकर ब्लाक प्रमुख के पक्ष में आ गए हैं। एडीएम कार्यालय में मंगलवार को भी दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने पक्ष में शपथ पत्र प्रस्तुत किया, साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की। अब तक 56 बीडीसी सदस्यों ने एडीएम को हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि शहाबगंज विकास खंड के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ विगत दिनों कुछ लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव हेतु फर्जी नोटरी शपथ पत्र का सहारा लिया था। जालसाजी की इस घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूछे के बगैर नोटरी शपथ पत्र पर उनके फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए थे। जालसाजों ने इस पत्र को बाकायदे एडीएम को प्रस्तुत कर दिया था। जानकारी होने पर ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने तत्काल इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी। इसी क्रम में मंगलवार को दो दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्य एडीएम संतोष कुमार से मिले और ब्लाक प्रमुख के पक्ष में शपथ पत्र प्रस्तुत किया। बता दें कि फर्जीवाड़े की इस घटना के सामने आने के बाद एडीएम ने कार्रवाई करते हुए नोटरी शपथकर्ता को तीन दिन से भीतर साक्ष्य के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। बीडीसी सदस्य फर्जीवाड़े में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं। इस अवसर पर मंजू, संगीता, धर्मराजी, सरिता, रामवृक्ष, जयशंकर, अवधनारायण, भीम, धमेंद्र आदि मौजूद रहे।