चंदौली। विकास खंड अधिकारी सदर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को ब्लाक परिसर में एकजुट प्रधानों ने बीडीओ कार्यालय में ताला जड़ने के साथ ही जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने मनरेगा कार्यों का बहिष्कार करने और ब्लाक परिसर में प्रवेश नहीं करने का भी निर्णय लिया।
इससे पूर्व ब्लाक परिसर में हुई बैठक में बिसौरी ग्राम प्रधान रामा सिंह ने कहा कि सदर बीडीओ द्वारा प्रधानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। एमआईएस फीडिंग के नाम पर ब्लाक के कर्मचारी प्रधानों को परेशान कर रहे हैं। मनरेगा को लेकर बीडीओ द्वारा सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाने के कारण प्रधान खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। खंड विकास ने बैंकों को पत्र के माध्यम से यह निर्देश जारी किया है कि बगैर उनकी अनुमति के प्रधानों को किसी भी कार्य का भुगतान न किया जाए। बीडीओ का यह कदम अनुचित है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान कमीशनखोरी के विरुद्ध अपनी जंग को और तेज करेंगे। इस दौरान आक्रोशित प्रधानों बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया। प्रधानों के मनरेगा और विकास संबंधी अन्य कार्यों के बहिष्कार करने और ब्लाक कार्यालय में प्रवेश नहीं करने का निर्णय लिया। बीडीओ और प्रमुखपति अरविंद यादव ने प्रधानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनका यह प्रयास असफल ही रहा। इस अवसर पर बनारसी प्रसाद, राजेंद्र कुमार गौतम, गोविंद गुप्ता, मनीष यादव, वंशराज पासवान, महानंद तिवारी, जय प्रकाश पाल आदि उपस्थित रहे।