चकिया(सं.)। ब्लाक प्रमुख चंद्रकला कुशवाहा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि डीएम ने 11 जून को निर्धारित कर दी है। तिथि निर्धारण के साथ ही विकास खंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में सत्ता का निजाम बदलने के बाद से ही चकिया की ब्लाक प्रमुख चंद्रकला कुशवाहा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने की अटकलबाजियां जारी थीं। अब तिथि निर्धारण से इन अटकलों पर विराम लग गया है। चंद्रकला कुशवाहा ने पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित ब्लाक प्रमुख की सीट पर बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए चुनावों में बसपा प्रत्याशी के रूप में विजय प्राप्त किया था, लेकिन प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद से ही ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की कवायद सत्ताधारी दल के नेताओं ने आरंभ कर दी थी, जिसके तहत एक सप्ताह पूर्व 46 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन डीएम को सौंपा गया था, जिस पर डीएम ने 11 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि निर्धारित कर दी है। ज्ञात हो कि चकिया क्षेत्र पंचायत में 73 क्षेत्र पंचायत सदस्य है।