नियामताबाद। जफरपुर में मनरेगा कार्ययोजना की प्रति फाड़े जाने के मामले को लेकर प्रधानों की आक्रोश को देखते हुए मंगलवार खंड विकास अधिकारी छोटेलाल बैकफुट पर आ गए और आईडी जारी करने और कराए गए कार्यों का भुगतान कराने का आश्वासन देकर मामले का पटाक्षेप किया।
गौरतलब है कि मनरेगा के तहत जफरपुर में बिना आईडी और मस्टररोल के ग्राम विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण कन्नौजिया द्वारा कच्चे कार्यों पर कार्य लगा दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर खंड विकास अधिकारी छोटेलाल के निर्देश पर एपीओ मनरेगा राजीव कुमार ने मनरेगा के तहत बिना आईडी के कार्य कराने पर कार्य योजना की प्रति फाड़ दी थी, जिस पर मंगलवार को प्रधान संघ ने अपने सहयोगियों के साथ खंड विकास अधिकारी छोटेलाल से मिलकर विकास कार्यों में अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग न मिलने की शिकायत की। प्रधानों ने कहा कि आईडी देने व मस्टररोल के लिए कार्ययोजना देने के महीनों बाद तक रोजगार सेवकों दौड़ाया जाता है। खंड विकास अधिकारी ने प्रधान संघ के तेवर को देखते हुए जफरपुर में कराए गए कच्चे कार्यों के भुगतान करने का आश्वासन दिया और साथ ही प्रधान और एपीओ से मिलकर कार्य करने की नसीहत दी। इसके बाद प्रधान संघ के सदस्यों ने आगे की कार्रवाई स्थगित कर दी। कार्यालय पर प्रधानसंघ के अध्यक्ष चंद्रबली यादव, संतोष नारायण सिंह, चंद्रभानु, बाबूलाल यादव, सूबेदार, वीरेंद्र यादव, ज्ञान प्रकाश, लालचंद, सत्येंद्र आदि रहे।