मुगलसराय। कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव के समीप नहाते समय गंगा में डूबे दो चचेरे भाइयों में से एक शैलू की लाश मंगलवार को अपराह्न रौना गांव के समीप गंगा में उतराई मिली। शैलू की लाश मिलने की खबर लगते ही परिजनों व ग्रामीणों की भारी भीड़ गंगा किनारे पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। हालांकि अभी भी रवि की लाश नहीं मिल पाई है। दो चचेरे भाइयों की मौत से सहजौर गांव में दूसरे दिन भी सियापा पसरा रहा।
गौरतलब है कि क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी राम सुंदर शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र रवि शर्मा व राजेश शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र उर्फ शैलू सोमवार को पूर्वाह्न में उस समय गंगा में डूब गए थे, जब वे गंगा में स्नान के दौरान अपने डूब रहे चचेरे भाई नीरज को बचाने का प्रयास कर रहे थे। नीरज को तो वे बचा लिए लेकिन खुद को नहीं बचा पाए। दो चचेरे भाइयों की डूबने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते देखते सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ गंगा किनारे पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से गंगा में समाए दोनों भाइयों को ढूंढने का पूरे दिन प्रयास करते रहे लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मंगलवार की सुबह पुन: बलुआ और अन्य स्थानों से पहुंचे गोताखोरों ने लगभग दो किमी तक गंगा में लाश को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। मंगलवार की अपराह्न लगभग साढे़ तीन बजे रौना व कुरहना गांव के बीच स्थित सत्ती माता मंदिर के सामने गंगा के किनारे लगी लाश पर ग्रामीणों की नजर पहुंची तो लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि हो न हो यह लाश गंगा में डूबे चचेरे भाइयों में से किसी की हो। तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान पति सहजौर रामविलाश को किसी ने सूचना दी। लाश मिलने की खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग उस तरफ पहुंच गए। जैसे ही परिजनों की नजर शैलू की लाश पर पड़ी वे दहाडे़ मार कर रोने लगे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के अनुरोध पर शव का पंचनामा कर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक व कोतवाल पीड़ित परिजनों से मिले।