चंदौली। काली मंदिर पर हैंडपंप तेज चलाए जाने के विरोध में कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार को नगर के एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। किसी प्रकार बच कर भाग निकला व्यक्ति सदर कोतवाली पहुंचा और अज्ञात चार लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज अगली कार्रवाई जुट गई।
जानकारी के अनुसार कुछ शरारती युवक नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में लगे हैंडपंप को तेजी से चला रहे थे। इस पर नगर के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर निवासी गौतम मौर्या (40) के मना करने पर शरारती तत्व उन पर टूट पड़े और मारपीट कर घायल कर दिया। किसी प्रकार वहां से जान बचा कर भागा व्यक्ति सदर कोतवाली पहुंच चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने भुक्तभोगी की सूचना पर घायलावस्था में उसे जिला चिकित्सालय भेज अगली कार्रवाई में जुट गई। जब तक मौके पर पुलिस पहुंच पाती तब तक शरारती युवक वहां से फरार हो चुके थे।