चंदौली। अपने हक और अधिकार के लिए अब धीरे-धीरे लोग जागरूक होते जा रहे हैं। खुद अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करने में पीछे नहीं रहना चाह रहे है। चाहे वह किसी भी प्रकार की समस्या हो। इसी क्रम में मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर दस स्थित गौतम नगर के पास से गुजरी नेगुरा-फुटियां माइनर पर नगर पंचायत की ओर से हो रहे निर्माण कार्य के विरोध में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के जिलेदार ने तत्काल कार्य को बंद करा कर इसकी सूचना क्षेत्रीय अधिकारी को अवगत करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गया।
गौरतलब है कि नरायनपुर पंप कैनाल से संबंध होकर नेगुरा से फुटियां के ताल तक किसानों की सिंचाई के लिए माइनर निकली हुई है। यह नहर 60 कड़ी की है। अब वह आधे में हो गई है। जिससे सिंचाई के लिए हम किसानों के परेशानी होती है। इससे लगभग एक हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। यही नहीं उक्त माइनर से हिनौता, बंसतपुर, सिरसी सहित आदि गांवों के किसानों के जमीन की सिंचाई होती है। माइनर के पट जाने और अतिक्रमण हो जाने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को जब किसानों को यह जानकारी हुई की वार्ड नंबर दस गौतमनगर के पास नहर में दीवार खड़ी की जा रही है। मौक पर पहुंच किसानों ने जमकर कर हंगामा किया और तत्काल जिलेदार को बुलाया। किसानों की सूचना पर पहुंचे जिलेदार संतोष कुमार ने तत्काल कार्य को बंद कराकर इसकी सूचना सिंचाई विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को दी। इस दौरान अभिमन्यू सिंह, केशव सिंह, नंदू यादव, वेद प्रकाश सिंह, केदार सिंह, मौलबी मौर्या, शंकर चौहान, रामअधार, महंगी राम, जलैश यादव आदि उपस्थित रहे।