मुगलसराय। कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव में सोमवार को गंगा में स्नान करने के दौरान एक किशोर को बचाने में दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। काफी तलाश के बाद भी दोनों की लाश नहीं मिली। उन्हें ढूंढने के लिए बाहर से गोताखोर बुलाए गए हैं। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी राम सुंदर शर्मा का पुत्र रवि कुमार शर्मा (15) और राजेश शर्मा का पुत्र सैलू शर्मा (17) सोमवार की सुबह गांव में ही अन्य लड़कों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे थे। मैच समाप्त होने के बाद रवि और सैलू सहित परिवार के ही पांच अन्य हम उम्र लड़के गांव के समीप में ही स्थित गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गए। लगभग दस बजे पांचों किशोर नदी के तट पर पहुंचकर स्नान करने लगे और गंगा की लहरों के साथ अठखेलियां करने लगे। बताते हैं इसी बीच किसी किशोर ने एक गैलन गंगा मेें फेंक दिया। इसके बाद उसे पकड़ने की स्नान कर रहे लड़कों में शर्त लग गई। फिर क्या था देखते ही देखते पांचों उस तरफ लपक लिए। इस दौरान चचेरे भाई नीरज नदी में तैर रहे गैलन को पकड़ने का प्रयास करने लगा। उसने जैसे ही गैलन को पकड़ा वह उसके हाथ से फिसल गई। उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा ही था कि वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। नीरज को डूबते देख रवि और शैलेंद्र उर्फ सैलू जो तैरना नहीं जानते थे, फिर भी नदी में डूब रहे भाई को बचाने का प्रयास करने लगे। नीरज को बचाने के लिए उसकी तरफ लपके दोनों उसे तो किनारे की तरफ ठेल दिया, लेकिन खुद उनके पैर गहरे पानी में लड़खड़ा गए और वे डूबने लगे। रवि व सैलू को डूबते देख बाकी तीन लड़के क्रमश: नीरज, अक्षय और प्रमोद ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर गंगा नदी के किनारे खेतों में काम कर रहे कुछ ग्रामीण पहुंचे ही थे कि रवि और सैलू गंगा की गोद में समा गये। रवि और सैलू की गंगा में डूबने की जानकारी परिजनाें को मिली तो वे रोते बिलखते नदी के किनारे पहुंच गए और देखते देखते भारी भीड़ ग्रामीणों की जुट गई। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका। उधर घर में रवि और सैलू के डूबने की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया और घर की महिलाओं की करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो उठा।