चंदौली। जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर वाराणसी के तत्वावधान में सदर विकास खंड के ग्राम प्रधानोें को दिए जा रहे दूसरे चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में सोेमवार को विकास खंड सभागार में प्रधानों को प्रशिक्षकों ने विकास संबंधी महत्वपूर्ण बातें बताईं। उन्हें मनरेगा सहित विकास कार्यों के बाबत विशेष सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने कहा कि गांव की जनता को ग्राम प्रधानोें से विकास की बड़ी उम्मीदें होती हैं। इसके लिए प्रशिक्षित होना जरूरी है। सरकार की मानसिकता है कि गांव का सम्पूर्ण विकास हो इसके लिए आप सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षक अवध नरायण सिंह ने कहा कि मनरेगा से गांव के विकास में कोई कमी नही हो सकती है। इसका क्रियान्वयन सही ठंग से होना चाहिए। किस प्रकार से मजदूरी का समय से भुगतान और मस्टरोल किस प्रकार से भरे जाए यह ग्राम प्रधानों को जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षक राजीव रत्न श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार मनरेगा सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसके गांव का चहुमुखी विकास किया जा सकता है। हालांकि योजना के क्रियान्वयन को लेकर ग्राम प्रधानों को कुछ परेशानियां आती हैं, जिसे दूर करने के लिए प्रधानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से ग्राम प्रधानों की भ्रांतियां दूर हो जाएंगी। कहा कि प्रधान का क्या कार्य है, इसकी जानकारी प्रधानों को होनी चाहिए। किस तरह से कार्य योजना बनाई जाती है, कैसे सोशल आडिट करना है, मनरेगा का कार्य किस अवधि तक पूर्ण करने से गांव का विकास होगा आदि के बारे में जानना जरूरी है। इस अवसर पर वशंराज पासवान, राजेंद्र कुमार गौतम, गोविंद गुप्ता सहित तमाम प्रधान उपस्थित रहे।