चंदौली। मिड-डे मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन जिला इकाई के तत्वावधान में रसोइयों ने सोमवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। जुलूस भाई राम के बगीचे से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां पर रसोइयों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। अंत में जिलाधिकारी के नाम नौ सूत्री मांगों से संबंधित पत्रक उप जिलाधिकारी रामाश्रय सिंह को सौंपा। इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि परीषदीय विद्यालयों में भोजन बनाने वाली रसाइयों के साथ भेदभाव किया जाता है। एक तो उन्हें कम मानदेय मिलता है उसपर भी समय से भुगतान भी नहीं किया जाता है। कहा कि सभी विकास खंड में स्थिति रसोइयों की स्थिति दयनीय है। यही नहीं सभी की सुरक्षा की गारंटी जिला प्रशासन को लेनी होगी। इस अवसर पर रामप्यारे यादव ने कहा कि किसी भी स्कूल में कोई बुनियादी व्यवस्था नहीं है रसोइयों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। कहा कि मिड-डे-मील के तहत कार्य करने वाली रसोइयों के मानदेय दस हजार किए जाए और 12 महीने के मानदेय दिए जाएं। जिससे रसोइयों की माली हालत में सुधार आ सके। कहा कि रसोइयों की छटनी तत्काल बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर गुलाब चंद्र, सुमन यादव, भरत यादव, अवधेश खरवार, कन्हैया यादव, चंद्रकला देवी गुंजा देवी, भागवती देवी, शांति देवी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित थीं। संचालन लालचंद्र ने किया।