चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ स्टांप पेपर पर फर्जी नोटरी शपथ पत्र पर अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसकी जांच को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एडीएम से मिला। उन्होंने इसकी जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर नोटरी कर्ता को तीन दिन के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा है।
गौरतलब है कि शहाबगंज विकास खंड के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ कुछ लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव हेतु फर्जी नोटरी शपथ पत्र का सहारा लिया था। फर्जीवाड़ा यह कि शपथ पत्र पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पूछे बगैर उनके फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए गए थे। जालसाजों ने इस पत्र को बाकायदे एडीएम को प्रस्तुत कर दिया था। जानकारी होने पर ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने तत्काल इसकी जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। इसी क्रम में सोमवार को एक दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल एडीएम संतोष कुमार से मिला। एडीएम ने कार्रवाई करते हुए नोटरी शपथकर्ता को तीन दिन में साक्ष्य के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना था कि इस तरह से फर्जीवाड़े का सहारा लेने वालों के विरुद्ध हर हाल में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो सके। प्रतिनिधिमंडल में अश्वनी कुमार, रामा, कुमारी, रीता, लल्ली, राजेश, आलोक, रामअशीष, रामपति मुन्ना आदि रहे।