नियामताबाद। क्षेत्र के जफरपुर ग्राम सभा में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब जांच करने पहुंचे एपीओ (असिस्टेंट प्रोग्राम आफिसर, मनरेगा ) ने मनरेगा कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रधान के प्रति नाखुशी जाहिर करते हुए कार्य योजना की प्रति फाड़ कर फेंक दी। साथ ही कार्य की रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को सौंप दिया। कार्ययोजना की प्रति फाड़कर फेंकने से नाराज ग्राम प्रधान ने प्रधान संघ के अध्यक्ष से बात कर मंगलवार को विकासखंड कार्यालय के घेराव की बात कही है।
ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण कनौजिया द्वारा डेढ़ माह पूर्व में घासी शर्मा के घर से लेकर रामरूप के खेत तक नाला सफाई गहरीकरण का कार्य, लंका रोड के पास मनीष की गुमटी से ड्रेन खोदाई व गहरीकरण का कार्य, पप्पू यादव के खेत से शिवबचन के खेत तक नाला सफाई की गहरीकरण के कार्य की कार्ययोजना डेढ़ माह पूर्व पंचायत मित्र ओमप्रकाश के द्वारा विकास खंड कार्यालय पर पहुंचा दी गई थी। इस कार्य को कराने के लिए आईडी न मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान द्वारा बिना आईडी के कार्य कराया गया। इसमें से तीन कार्य लगभग समाप्ति होने वाले थे। इसी बीच खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर एपीओ मनरेगा राजीव कुमार सोमवार को जांच करने जफरपुर पहुंचे। जांच के दौरान कार्य होने की बात सही पाई गई, लेकिन बिना आईडी के कार्य शुरू किए जाने से नाराज एपीओ ने कार्ययोजना को ही फाड़कर फेंक दिया और कार्य के भुगतान न होने की चेतावनी देते हुए जांच रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को सौंप दिए। इस संबंध में प्रधानसंघ अध्यक्ष चंद्रबली यादव ने मंगलवार को दस बजे विकास खंड कार्यालय पर प्रधानों के साथ घेराव करने की चेतावनी दी है।