सकलडीहा। क्षेत्र में इस समय मौसम के तल्ख तेवर के साथ ही डायरिया सहित विभिन्न बीमारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। सोमवार को डायरिया की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन पीडि़तों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। क्षेत्र में लगातार डायरिया, पीलिया व वायरल फीवर के बढ़ रहे प्रकोप के चलते लोगों में भय का बना हुआ है।
क्षेत्र के भोजापुर गांव में सोमवार को डायरिया की चपेट में आने से रमवंती (55), बट्ठी गांव निवासी गीता (26), बथावर गांव के आलोक (15), खोर गांव की पूनम (21) व मीरा (26) के साथ ही ताजपुर गांव निवासी शोभा (70) डायरिया के चपेट में आ गईं। सभी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया। डायरिया से निपटने के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमा दवा की पर्याप्त मात्रा होने का दावा कर रहा है वहीं स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर दवा मरीजों को बाहर से लिखी जा रही है। इस संबंध में चिकित्साधीक्षक डा. एस चक्रवर्ती ने कहा कि दवा के लिए रोज जिला चिकित्सालय का चक्कर लगाया जा रहा है, लेकिन उपलब्ध न होने के कारण लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है।