चकिया। कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी ग्राम पंचायत के ताजपुर मौजे में सोमवार की दोपहर अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। इसमें जहां सरर्फुद्दीन का कच्चा मड़ई नुमा मकान जलकर खाक हो गया, वहीं असावधानी वश घर में छूट गई पड़ोसी नूरहसन की नौ माह की बेटी तानिया की जलकर मौत हो गई। अगिभनकांड की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
सोमवार की दोपहर सरर्फुद्दीन के मड़ईनुमा कच्चे घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई तथा हवा के कारण आग की लपटे तांडव मचाने लगी। देखते ही देखते उसकी पूरी गृहस्थी खाक हो गई। अगिभनकांड के दौरान पड़ोसी नूरहसन की नौ माह की बच्ची खेलते खेलते वहां पहुंच गई। उस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। आग की चपेट में आने से वह जलमरी। इस अगिभनकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में जलकर मरी दुधमुंही को देखकर लोगों की आंखें भर आईं। अगिभनकांड में गरीब सरर्फुद्दीन का खाद्यान्न गृहस्थी का सारा सामान खाक हो गया। जिला पंचायत सदस्य डा. प्रदीप मौर्य ने इस घटना के पीडि़तों को मुआवजा दिलाने के लिए तहसीलदार चकिया से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया।