चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र बृजभूषण ने रविवार को सदर कोतवाली निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के साथ जनता के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाने का निर्देश दिया। अंत में जिले के आलाधिकारियों साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने रविवार को सदर कोतवाली पहुंच कर शस्त्रागार, बैरक, कुर्क सामनों, पकड़ी गई गाडि़यों, कंप्यूटर कक्ष और कोतवाली में रखे अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनकी नजर परिसर में खड़ी पुलिसकर्मियों के व्यक्तिगत वाहनों पड़ी तो उन्होंने देखा कि सभी पर पुलिस के लोगो लगे हैं। इसप र उन्होंने फटकार लगाई और कहा कि इसे तत्काल नहीं हटाया जाए तो सभी का चालन कर दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। 44 मोबाइल वाहनों की जानकारी हासिल की और निर्देश दिया कि दो शिफ्ट में 12 घंटों के लिए ड्यूटी लगाई जाए। कोतवाली के कार्यालय में रूट चार्ट नहीं होने पर नाराजगी जताई और तत्काल उसे लगाने के निर्देश दिए। कोतवाली में जनता के लिए बनाए गए पूछताछ केंद्र के पुलिस कर्मियों से ड्यूटी के बारे में जानकारी ली और कहा कि फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेने के बाद रजिस्टर में दर्ज करने के बाद सीधे कोतवाल और सक्षम अधिकारी से मिलाए। अंत में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर के उन्हें कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के टिप्स दिए। इस अवसर पर एसपी अमित पाठक, एएसपी आरसी यादव, आरआई धमेंद्र कुमार राव, सदर कोतवाल आरपी यादव, मुगलसराय कोतवाल संजय सिंह,रामजीत यादव आदि उपस्थित रहे।