चंदौली। मुख्यमंत्री की बैठक से लौटे जिलाधिकारी पवन कुमार किसी भी सूरत में जनसमस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। जिले के आला अधिकारी अगर अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाए तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इसी क्रम में शनिवार की देर रात डीएम ने मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र और सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपकेंद्र पर जहां जेई सहित अन्य कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई वहीं सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी के न मिलने पर सीएमओ को सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया।
डीएम सर्व प्रथम 132 केवीए उपकेंद्र पर पहुंचे और वहां सप्लाई के बारे मेें तैनात कर्मचारी से पूछताछ की। तत्पश्चात विद्युत वहां पर कर्मचारियों को जमकर क्लास लगाई। एसएसओ के बारे में पूछताछ किया वहां पर नहीं होने पर नाराजगी जताई और जेई को बुलाने का निर्देश दिया। जैसे ही जेई धमेंद्र कुमार मल्ल वहां पहुंचे उन्होंने प्रशभनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने जनता की शिकायतोें के बारे में पूछा और कहा कि जो भी शिकायतें आती है उसे कहा पर दर्ज किया जाता है। इस पर जेई ने जब रजिस्टर दिखाया तो भड़क गए और कहा कि काफी घटिया है इससे तत्काल बदला जाए। कहा सभी शिकायतों को क्रम वार करें और शिकायत दूर होने के बाद शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर जरूर लिए जाएं। इसके बाद वह सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लिया। वहां पर ताला बंद और कोई भी कर्मचारी नहीं होने पर तत्काल सीएमओ को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हमें सूचित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।