सैयदराजा। पुलिस ने शनिवार की रात जमानियां तिराहे के समीप से चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों बिहार के कैमूर जनपद के निवासी बताए जाते हैं। नगर पंचायत स्थित जमानियां तिराहे के समीप शनिवार की रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर ही थी। इसी बीच एक बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस चेकिंग को देखते हुए वे बाइक रोक कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। बाइक की कागजात जब पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों से मांगा तो वे नहीं दे पाए। पूछताछ में पता चला कि यह बाइक चोरी की है। पुलिस ने चोरी की बाइक पर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों युवकों क्रमश: तूफानी राम व विनय कुमार बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के मोहनियां थाना क्षेत्र के क्रमश: हरिनाथपुर एवं महरो गांव के निवासी बताए जाते हैं।