मुगलसराय। नगर के वार्ड नंबर चार चतुर्भुजपुर गांव में शनिवार की सुबह नाली और कपड़े चुराने के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए। इसके बाद जमकर चले लाठी डंडे से पांच लोग घायल हो गए। उन्हें तत्काल नगर स्थित पीपी सेंटर में भर्ती कराया गया। बाद में घायलों ने घटना के संबंध में तहरीर नगर कोतवाली में दी।
चतुर्भुजपुर गांव में शनिवार की सुबह उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब नाली में पानी बहाने तथा कपड़ों की चोरी का इल्जाम लगाकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान लाठी डंडे चलने से किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ पांव में चोटें आईं। मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से सुदामा देवी (40), उर्मीला (23), शर्मीला (15), राजा (16), दुर्गा देवी (35) को इलाज के लिए नगर के पीपी सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने नगर कोतवाली में विवाद के संबंध में लिखित तहरीर दी। इस सम्बंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित तहरीर ले ली गई है साथ ही घायलों का मेडिकल कराया गया है निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।