सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीती रात भूत-प्रेत के झाड़ फूंक के लिए आए ओझा के चक्कर में दो परिवारों के बीच जमकर लाठी चटकी। इसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान झाड़ फूंक करने आए सोखा भाग निकले। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी केलिए रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी विक्रमा के घर शुक्रवार की रात झाड़फूंक करने के लिए दो ओझा आए थे। बताते हैं कि दोनों ओझाओं ने कुछ देर झाड़फूंक करने के बाद पास के ही एक परिवार से भूत मिलने की बात कही। उनकी बात को मानकर एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के प्रति आक्रोशित हो उठे और पहले से ही चल रहे विवाद के कारण उन्हें दूसरे परिवार के भूत पर विश्वास हो उठा। मामले को गंभीरता से लेते हुए विक्रमा के परिवार वालों ने रात में ही पड़ोसी से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद भूत प्रेत को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू गया। रात में लोग अभी जुट कर लड़ झगड़ रहे परिवार को समझाते की दोनों तरफ से देखते देखते लाठी निकल गई और एक दूसरे पर चटकने लगीं। इसमें एक पक्ष के फुलवत्ती, विश्वनाथ तथा दूसरे पक्ष के विक्रमा एवं मुराहू गंभीर रूप से घायल हो गये। मामला बिगड़ता देख दोनों ओझा मौके से भाग खडे़ हुए। घायलों में विश्वनाथ की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।