चकिया। माइक्रो इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्र-छात्राआें ने कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और घोषित छात्रवृत्ति हड़पने में पूर्व चेयरमैन तथा उनके पति की भूमिका की जांच करने की मांग को लेकर शनिवार को चकिया नगर में जुलूस निकाला व सभा की। जुलूस की शक्ल में पहुंचे छात्रों ने उपजिलाधिकारी आवास परिसर में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद छात्र मांगों के समर्थन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्र-छात्राआें से और पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के पति से हल्की झड़प भी हुई।
छात्रों के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी कंप्यूटर प्रशिक्षुआें को छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं मिला । इसके पीछे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा उनके पति की साजिश का छात्रों ने आरोप लगाया। छात्रों का आरोप था कि छात्रवृत्ति का धन हड़प लिया गया है। इसके विरोध में जुलूस निकाला गया है। छात्राें का कहना था कि जब इंस्टीट्यूट से जुलूस निकाला जा रहा था तब पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के पति के साथ हल्की झड़प भी हुई। जुलूस में सम्मिलित लोगाें ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इससे संबंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर दोषियाें पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। आक्रोशित छात्र छात्राआें ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और स्कालरशिप नहीं मिलने पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। जुलूस में लालचंद्र एडवोकेट, रामचंद्र त्यागी, अशीष वर्मा, अविनाश श्रीवास्तव, बिंदू सोनकर, रूचि कुमारी, नगीना गुप्ता, सीमा देवी, रामदुलारे आदि शामिल रहे।