चंदौली। कार्यालय में डीएम के नहीं रहने पर अन्य सक्षम अधिकारी भी बेखबर हो गए हैं। कुछ इसी तरह का दृश्य शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर देखने को मिला। फरियाद लेकर पहुंचे लोगों को इधर उधर भटकना पड़ा। पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक कलेक्ट्रेट में किसी सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण कुछ फरियादियों को मायूस होेकर घर लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि सूबे के मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के प्रमुख अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर दस से बारह बजे तक उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। अधिकारियों के समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर लोगोें को परेशान होना पड़ रहा है। जिलाधिकारी के शुक्रवार को कार्यालय में नहीं होने पर कोई अधिकारी लगभग 11 बजे तक कलेक्ट्रेट नहीं पहुंच पाया था। दरअसल डीएम किसी आवश्यक कार्य से लखनऊ गए थे। विकलांग सेवा समिति के सदस्य जब अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने गए तो वे नहीं मिले। लेकिन वह किसी सक्षम अधिकारी से मिल अपनी समस्या का समाधान चाहते थे। विकलांग समिति के सदस्यों ने कहा कि 10 से 12 बजे तक जनता से मिलने का समय है, लेकिन अभी 11 बजे तक कोई सक्षम अधिकारी नहीं आया जिससे हम अपनी समस्याओं से अवगत करा सके। इस अवसर पर धनंजय यादव, जय नरायण, निठालू, गोपाल, श्रीकांत, अन्पूर्णा जायसवाल, शांति देवी, मुकेश, भगवान दास आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर पत्रक देने पहुंचे इंडिया अगेंस्ट करप्शन जिला इकाई के सदस्यों ने 11 बजे तक किसी सक्षम अधिकारी के नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद भी अधिकारी समय से कार्यालय नहीं पहुंच रहे।