चंदौली। लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा और ठेकेदारों के लूट खसोट का मिसाल बन चुके चंदौली-बबुरी मुख्य मार्ग की दुर्दशा की कहानी किसी से छिपी नहीं है। नौगढ़, चकिया व बबुरी सहित सुदूरवर्ती इलाकों को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण करने का काम पिछले कई वर्षों से कच्छप गति से चल रहा है । उबड़ खाबड़ सड़क पर बडे़ बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे मार्ग पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर है। उधर लोक निर्माण विभाग धन की कमी का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ रहा है सो अलग।
गौरतलब है कि मुख्यालय से जुड़ने वाले चंदौली-बबुरी मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से चल रही है। लगभग 13 किलोमीटर लंबाई वाली सड़क के पुनर्निर्माण के लिए सपा सरकार के शासन काल में धन मुहैया कराया गया था, परंतु धन के बंदरबांट के चलते कार्य पूरा नहीं हो सका। इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी प्रज्ञान राम मिश्र ने विभाग व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई थी। बाद में 2007 में जब बसपा सरकार सत्ता में आई तो इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए दोबारा धन मिला, फिर भी चौड़ीकरण का कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका। परिणामस्वरूप सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे इस मार्ग पर पैदल चलना लोहे के चने चबाने के बराबर साबित हो रहा है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे है। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीपी गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण के लिए धन की कमी आड़े आ रही है। शासन द्वारा अतिरिक्त धन की मांग की गई है। धन मुहैया हो जाने पर सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पूरा कराया जाएगा।