मुगलसराय। प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्थानीय रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियाें को बताशे के साथ पानी परोसने की कवायद शुरू की है। शुक्रवार को भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राआें के सहयोग से नि:शुल्क प्याऊ का उद्घाटन एडीआरएम रमेशचंद्र ने किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रमेशचंद्रा ने कहा कि प्रचंड गर्मी में रेल यात्रियाें को पानी पिलाना बहुत ही नेक तथा पुण्य का कार्य है। उन्होंने भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राआें द्वारा किए जा रहे नि:शुल्क सेवा भाव की जमकर सराहना की। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरेशचंद्र श्रीवास्तव ने स्काउट गाइड के सदस्याें द्वारा समय-समय पर दिए गये सहयोग एवं सेवा भाव की तारीफों के पुल बांधकर उनका हौसला आफजाई किया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरपी झा ने कहा कि इस निशुल्क प्याऊ से विशेषकर महिलाओं, बच्चाें और बुजुर्गों को काफी लाभ मिलेगा। यह सुविधा प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर रेल यात्रियाें को मिलेगी। जहां पर यात्रियों को ताजे पानी के साथ साथ गुड़, बताशा या बरफी भी दी जाएगी। उन्हाेंने कहा कि पूरी तरह से ठसाठस ट्रेन की बोगियों में बैठे रेल यात्रियाें को भी पानी की सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी, भूशन आरा, मोहन राय, संजय कुमार, गोपाल यादव, कमलेश यादव, सुशांत, अजीत, सागर, नेहा, ज्योति, नीतू, पूजा, लव, प्रिंश आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापित जनसंपर्क अधिकारी बी राम ने किया।