{"_id":"63109","slug":"Chandauli-63109-58","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंसुलेटर फटा, तीन फीडरों से आपूर्ति ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंसुलेटर फटा, तीन फीडरों से आपूर्ति ठप
Chandauli
Updated Fri, 18 May 2012 12:00 PM IST
चंदौली। नगर स्थित 131 केवीए विद्युत उपकेंद्र के दस एमवीए ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर फटने और केबल जलने से कांटा, सैयदराजा और बबुरी फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की रात से ही मुख्यालय सहित तीनों फीडरों से जुड़े सैैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। लोग बिजली बिन बिलबिला गए। एक्सईएन विद्युत अवधेश पासवान ने बताया कि वाराणसी से विशेषज्ञोें की टीम बुलाई गई है। शुक्रवार तड़के तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग नौ बजे जैसे ही विद्युत उपकेंद्र से जुड़े फीडरों में मेन सप्लाई बहाल की गई तभी दस एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगा इंसुलेटर तेज आवाज के साथ फट गया। इसी दौरान 11 हजार केवी लाइन के केबल में आग लग गई। कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद कांटा, बबुरी और सैयदराजा फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे उक्त फीडरों से जुड़े सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। तपती गर्मी में लोग बिजली के बिना बेचैन हो गए। वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे मुख्यालय सहित नगरीय इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन उपकेंद्र में कार्य के चलते मुख्यालय पर भी देर रात तक बिजली गुल रही। इस खराबी को दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने वाराणसी से विशेषज्ञों को बुलाया जो दिन भर तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए मशक्कत करते रहे। इस संबंध में एक्सईएन विद्युत अवधेश पासवान ने बताया कि खराबी को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है बृहस्पतिवार की देर रात या शुक्रवार तड़के विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।
चंदौली। नगर स्थित 131 केवीए विद्युत उपकेंद्र के दस एमवीए ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर फटने और केबल जलने से कांटा, सैयदराजा और बबुरी फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। बुधवार की रात से ही मुख्यालय सहित तीनों फीडरों से जुड़े सैैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। लोग बिजली बिन बिलबिला गए। एक्सईएन विद्युत अवधेश पासवान ने बताया कि वाराणसी से विशेषज्ञोें की टीम बुलाई गई है। शुक्रवार तड़के तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग नौ बजे जैसे ही विद्युत उपकेंद्र से जुड़े फीडरों में मेन सप्लाई बहाल की गई तभी दस एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगा इंसुलेटर तेज आवाज के साथ फट गया। इसी दौरान 11 हजार केवी लाइन के केबल में आग लग गई। कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद कांटा, बबुरी और सैयदराजा फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे उक्त फीडरों से जुड़े सैकड़ों गांवों में अंधेरा छा गया। तपती गर्मी में लोग बिजली के बिना बेचैन हो गए। वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे मुख्यालय सहित नगरीय इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन उपकेंद्र में कार्य के चलते मुख्यालय पर भी देर रात तक बिजली गुल रही। इस खराबी को दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने वाराणसी से विशेषज्ञों को बुलाया जो दिन भर तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए मशक्कत करते रहे। इस संबंध में एक्सईएन विद्युत अवधेश पासवान ने बताया कि खराबी को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है बृहस्पतिवार की देर रात या शुक्रवार तड़के विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।