नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के समीप काली मंदिर के बगल में स्थित एक खेत में बृहस्पतिवार को 18 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताराजीवनपुर चौकी अंतर्गत जलालपुर गांव के वाशिदें गुरुवार की सुबह शौच करने के लिए रेलवे लाइन के किनारे जाते वक्त काली मंदिर के बगल खेत में एक 18 वर्षीय युवक का शव देखकर दंग रह गए। देखते ही देखते आस पास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। ग्रामीणों ने युवक की अन्यत्र हत्या कर शव यहां फेके जाने की आशंका व्यक्त की है। अज्ञात मृत युवक काले रंग का पैंट व धारीदार शर्ट पहने हुए था।