चंदौली। नगर के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर स्थित बसवार में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे पहले की आग भयानक रूप लेती फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। हालांकि अगलगी की इस घटना में बसवार पूरी तरह से जल गई।
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के रिहायशी इलाके में खाली पड़ी जमीन में बसवार लगी है। लोग उसमें घरों का कूड़ा फेंकते हैं। आशंका जताई जा रही थी कि कूड़े की गरमी से ही बसवार में आग लग गई और देखते ही देखते उसमें से आग की लपटें उठने लगीं। नागरिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और खुद भी आग बुझाने में लग गए। तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बेकाबू होने से पहले उस पर काबू पा लिया।
चंदौली। नगर के वार्ड नंबर छह इंदिरा नगर स्थित बसवार में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे पहले की आग भयानक रूप लेती फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू पा लिया। हालांकि अगलगी की इस घटना में बसवार पूरी तरह से जल गई।
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर के रिहायशी इलाके में खाली पड़ी जमीन में बसवार लगी है। लोग उसमें घरों का कूड़ा फेंकते हैं। आशंका जताई जा रही थी कि कूड़े की गरमी से ही बसवार में आग लग गई और देखते ही देखते उसमें से आग की लपटें उठने लगीं। नागरिकों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और खुद भी आग बुझाने में लग गए। तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बेकाबू होने से पहले उस पर काबू पा लिया।