मुगलसराय/नियामताबाद। कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर चौकी अंतर्गत रामनगर पटनवा मार्ग पर अवैध तरीके से मिट्टी का तेल लादकर बिहार ले जाते समय पुलिस ने टैंकर को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाल संजय सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि टैंकर से अवैध मिट्टी का तेल लादकर बिहार भेजा जा रहा है। इस पर उन्होंने अपने हमराहियों के साथ चौकी प्रभारी को लेकर रामनगर पटनवा मार्ग पर गुरुवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच रामनगर की तरफ से टैंकर आता हुआ दिखाई दिया। इसे रोककर टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें मिट्टी का तेल लदा हुआ था। पुलिस चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई, जहां पर पूछताछ के बाद भी चालक व खलासी कोई कागजात नहीं दिखा सके। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक कुशीनगर से मिट्टी का तेल लादकर झारखंड के कोडरमा पहुंचाने की बात स्वीकार की। उन्होंने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।