दुलहीपुर। चंदासी स्थित कोलमंडी में वर्षों से व्यापार कर रहे कैलाश केवलानी के मुगलसराय रविनगर स्थित आवास से विगत 13 मई को 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसके बाद चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को व्यापारी के दो मुंशियों को शक के आधार पर उठा लिया। पुलिस द्वारा मुंशियों को उठाने से नाराज कोलमंडी के मुंशियों ने देर शाम चंदासी पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। मांग की है कि पकड़े गए मुंशियों को तत्काल रिहा किया जाए अन्यथा बृहस्पतिवार से सभी मुंशी कार्य ठप कर आंदोलन करेंगे।
मुगलसराय स्थित रविनगर में मकान बनवाकर रह रहे चंदासी कोलमंडी के व्यापारी कैलाश सिंधी के घर गत 13 मई को 15 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। व्यापारी ने मुगलसराय कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी आधार पर चोरों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पीडि़त व्यापारी के दो मुंशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के चंदासी कोल मंडी में पहुंची तो वहां मौजूद अन्य मुंशियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद चंदासी पुलिस चौकी पर मुंशियों ने जमकर हंगामा किया तथा अपने साथियों की अविलंब रिहाई की मांग की। हंगामा कर रहे मुंशियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा पीडि़त व्यवसाई के मुंशियों को गलत आरोप में फंसाया जा रहा है। साथ ही हंगामारत मुंशियों ने चेतावनी भी दी कि अगर हिरासत में लिए गए मुंशियों को अविलंब रिहा नहीं किया जाता तो बृहस्पतिवार से कोलमंडी के सभी मुंशी कार्य का बहिष्कार कर देंगे। पीडि़त व्यापारी कैलाश केवलानी ने कहा कि पुलिस अपना जांच कर रही है तथा हम सभी को उसमें सहयोग करना चाहिए, अगर हमारे दोनों मुंशी निर्दोष होंगे तो जरूर छूट जाएंगे। चंदासी पुलिस चौकी पर हंगामा कर रहे मुंशियों को चौकी इंचार्ज अशोक दूबे ने समझा बुझा कर वापस भेज दिया। साथ ही कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की हिदायत भी दी। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि दो मुंशियों को शक के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दुलहीपुर। चंदासी स्थित कोलमंडी में वर्षों से व्यापार कर रहे कैलाश केवलानी के मुगलसराय रविनगर स्थित आवास से विगत 13 मई को 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसके बाद चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को व्यापारी के दो मुंशियों को शक के आधार पर उठा लिया। पुलिस द्वारा मुंशियों को उठाने से नाराज कोलमंडी के मुंशियों ने देर शाम चंदासी पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया। मांग की है कि पकड़े गए मुंशियों को तत्काल रिहा किया जाए अन्यथा बृहस्पतिवार से सभी मुंशी कार्य ठप कर आंदोलन करेंगे।
मुगलसराय स्थित रविनगर में मकान बनवाकर रह रहे चंदासी कोलमंडी के व्यापारी कैलाश सिंधी के घर गत 13 मई को 15 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। व्यापारी ने मुगलसराय कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसी आधार पर चोरों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पीडि़त व्यापारी के दो मुंशियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के चंदासी कोल मंडी में पहुंची तो वहां मौजूद अन्य मुंशियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इसके बाद चंदासी पुलिस चौकी पर मुंशियों ने जमकर हंगामा किया तथा अपने साथियों की अविलंब रिहाई की मांग की। हंगामा कर रहे मुंशियों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा पीडि़त व्यवसाई के मुंशियों को गलत आरोप में फंसाया जा रहा है। साथ ही हंगामारत मुंशियों ने चेतावनी भी दी कि अगर हिरासत में लिए गए मुंशियों को अविलंब रिहा नहीं किया जाता तो बृहस्पतिवार से कोलमंडी के सभी मुंशी कार्य का बहिष्कार कर देंगे। पीडि़त व्यापारी कैलाश केवलानी ने कहा कि पुलिस अपना जांच कर रही है तथा हम सभी को उसमें सहयोग करना चाहिए, अगर हमारे दोनों मुंशी निर्दोष होंगे तो जरूर छूट जाएंगे। चंदासी पुलिस चौकी पर हंगामा कर रहे मुंशियों को चौकी इंचार्ज अशोक दूबे ने समझा बुझा कर वापस भेज दिया। साथ ही कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की हिदायत भी दी। इस संबंध में कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि दो मुंशियों को शक के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।