सकलडीहा। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इस समय डायरिया और टाइफाइड की चपेट में आने से दर्जन भर लोग बीमार हो गए हैं। उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। गौरतलब है कि भीषण गर्मी और लू की थपेड़ों के चलते इस समय लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं। इस समय मौसम के तल्ख तेवर के चलते क्षेत्र से विभिन्न रोगों के शिकार दर्जनों लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के खोर गांव निवासी कलावती (08), मुरता (60) सकलडीहा कसबा निवासी कृष्णावती (42) व डेढगांवा निवासी जनक सिंह (24) डायरिया की चपेट में आने की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। ताजपुर निवासी गिरिजा (50), रीता वर्मा (20), चंद्रावती (28) और कसबा निवासी शीला (25), पूजा (15) टाइफाइड से पीडि़त हैं। उन्हें परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस संबंध में चिकित्साधीक्षक डा. एस चक्रवर्ती और पूनम शर्मा ने बताया कि खान पान में लापरवाही एवं उमस भरी गर्मी के कारण लोग डायरिया और टाइफाइड की चपेट में आ रहे हैं। इससे बचाव के लिए खान पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।