चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सराय रसूलपुर गांव में मंगलवार की देर रात खलिहान में आग लगने से मड़ाई के लिए रखा गया सैकड़ों बोझा गेहूं राख हो गया। संयोग अच्छा रहा कि मड़ाई के लिए बगल में खड़ा ट्रैक्टर बाल बाल बच गया, जबकि थ्रेशर में लगा टायर आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सराय रसूलपुर निवासी प्रेमचंद्र प्रजापति के तीन बीघे खेत में लगे गेहूं की कटाई कर मड़ाई के लिए खलिहान में गेहूं की बोझ को रखा गया था। मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से अचानक खलिहान में आग लग गई। आग की लपटों को देखते ही उस ओर ग्रामीण हाथों में बाल्टी, लाठी सहित आग पर काबू पाने के साजो सामान के साथ दौड़ पडे़। परंतु आग की लपटे इतनी तेज थी कि मड़ाई के लिए खड़ा थ्रेशर भी आग की चपेट में आ गया। जिससे उसका टायर धू धू कर जल गया। वहीं ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर पास में खड़े ट्रैक्टर को किसी तरह से आग में जलने से बचा लिया। प्रेमचंद्र प्रजापति के अनुसार उसका लगभग 50 हजार रुपये का गेहूं सहित भूसा जलकर राख हो गया।
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी अंतर्गत सराय रसूलपुर गांव में मंगलवार की देर रात खलिहान में आग लगने से मड़ाई के लिए रखा गया सैकड़ों बोझा गेहूं राख हो गया। संयोग अच्छा रहा कि मड़ाई के लिए बगल में खड़ा ट्रैक्टर बाल बाल बच गया, जबकि थ्रेशर में लगा टायर आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सराय रसूलपुर निवासी प्रेमचंद्र प्रजापति के तीन बीघे खेत में लगे गेहूं की कटाई कर मड़ाई के लिए खलिहान में गेहूं की बोझ को रखा गया था। मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से अचानक खलिहान में आग लग गई। आग की लपटों को देखते ही उस ओर ग्रामीण हाथों में बाल्टी, लाठी सहित आग पर काबू पाने के साजो सामान के साथ दौड़ पडे़। परंतु आग की लपटे इतनी तेज थी कि मड़ाई के लिए खड़ा थ्रेशर भी आग की चपेट में आ गया। जिससे उसका टायर धू धू कर जल गया। वहीं ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर पास में खड़े ट्रैक्टर को किसी तरह से आग में जलने से बचा लिया। प्रेमचंद्र प्रजापति के अनुसार उसका लगभग 50 हजार रुपये का गेहूं सहित भूसा जलकर राख हो गया।