धीना। कंदवा थाना क्षेत्र के सलासपुर गांव में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से कई परिवारों की गृहस्थी के साथ साथ अरमान भी खाक हो गए। कहीं लड़की की शादी के लिए एकत्र किए गए समान आग की भेंट चढ़ गए तो कहीं गृहस्थी ही पूरी तरह चौपट हो गई।
कंदवा थाना क्षेत्र के सलासपुर गांव निवासी रमाशंकर सिंह के रिहायशी मकान के आगे छप्परनुमा बैठक में बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। तेज हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अगल बगल के उमाशंकर, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, श्याम प्यारे के रिहायशी घरों एवं छप्परों को अपने आगोश में ले लिया। घटना की सूचना जमानियां पुलिस को पहले मिल गई। जमानियां पुलिस अपने यहां के फायर ब्रिगेड सहित कंदवा पुलिस को सूचना कर घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जमानियां फायर ब्रिगेड की सहायता से सैकड़ों ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल किसी तरह आग पर काबू पा लिया। इससे पहले कंदवा थानाध्यक्ष रामभवन सिंह पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड मुगलसराय को सूचित कर मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि तब तक आग से काफी तबाही हो चुकी थी। सबसे ज्यादा क्षति रमाशंकर सिंह के यहां हुई इनके घर में 23 मई एवं सुरेन्द्र सिंह के यहां 25 मई को लड़की की शादी होने वाली थी। अगलगी से अधिकांश सामान जलकर खाक हो गए। इन दोनों परिवारों सहित कुल पांच परिवारों के काफी मात्रा में रखे गेहूं एवं अन्य खाद्यान्न एवं घर गृहस्थी के सारे समान जलकर नष्ट हो गए।