भभुआ। कैमूर और रोहतास जिले की सीमा पर कैमूर पहाड़ी के धनसा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। जोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा के आने की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की तो जवाबी फायरिंग पुलिस की तरफ से भी शुरू हो गई है। समाचार दिए जाने तक किसी भी तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है। साथ ही अतिरिक्त फोर्स मंगा ली गई है।
रोहतास पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि सोन-गंगा-विंध्य क्षेत्र के जोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा के धनसा पहाड़ी पर आने की सूचना मिली। इसके बाद एक बटालियन कोबरा पुलिस और जिला पुलिस के साथ उक्त स्थान की तरफ पुलिस फोर्स कूच की। पहाड़ी के समीप पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन बताई जा रही है ने उधर से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी है। शाम छह बजे से समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।