नियामताबाद। किसी ने ठीक ही कहा है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय...’ अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवधीपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर यह कहावत हूबहू चरितार्थ हुई। जब नेशनल हाईवे पर वाराणसी की तरफ से मारुति जेन कार चलाकर जिला चिकित्सालय चंदौली जा रहे डा. क्रांति कुमार की कार ट्रक और ट्रेलर के चपेट में आने के बावजूद वे बाल-बाल बच गए। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
चंदौली जिला चिकित्सालय में तैनात डा. क्रांति कुमार (45) सोनभद्र से खुद कार चलाकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे। उनके आगे आगे एक ट्रेलर चल रहा था। बताते हैं कि जैसे ही मंगलवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे जीवधीपुर के पास वे पहुंचे थे कि वाराणसी से चंदौली की तरफ तेज रफ्तार जा रहा ट्रेलर चालक ने जोरदार ब्रेक लगा दिया। ट्रेलर के ब्रेक लेते ही डाक्टर ने भी कार को रोक दिया तब तक पीछे आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही कार ट्रेलर में जा घुसी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों गाड़ियों के बीच में कार के फंसे होने के बाद भी चिकित्सक को मामूली खरोच आई। ग्रामीणों और पुलिस ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और वाहन को कब्जे में ले लिया।