मुगलसराय। अलीनगर वार्ड नंबर तेरह स्थित मासूम पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चाें ने गंगा को अविरल और निर्मल रखने के लिए मंगलवार को नगर में विशाल जुलूस निकाला। इस दौरान रैली में बच्चों ने राहगिरों को गुलाब का फूल देकर मां गंगा को प्रदूषण रुपी राक्षस से बचाने की अपील की।
मां गंगा को अविरल और निर्मल रखने के लिए साधु संतों द्वारा किए जा रहे विगत दिनों से अनशन में अब विद्यार्थी वर्ग भी जाह्नवी को प्रदूषण मुक्त करने की मुहिम में जुड़ गए हैं। मंगलवार को मासूम पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नें बच्चाें ने पतित पावनी गंगोत्री को बचाने के लिए नगर में विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में छात्र-छात्राएं हाथाें में छोटी-बड़ी तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस पर लिखा था गंगा हमारी संस्कृति की पहचान हैं, गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाओ देश बचाआं आदि स्लोगन के नारे लिखे हुए थे। इस दौरान बच्चाें ने राहगिरों को गुलाब का फूल देकर गंगा की रक्षा के लिए अपील की। जुलूस में सना, साबरीन, सजदा, किशन पांडेय, तौसीफ, अरविंद कुमार, रानी यादव, स्वास्तिका पांडेय, नीलम जायसवाल, रीना कुमारी, काजल पांडेय, दानिश, किशन यादव, सिमरन, त्यागी आदि बच्चे शामिल रहे। जुलूस का नेतृत्व स्कूल के प्रबंध निदेशक क्यामुद्दीन ने किया।