चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी अमित पाठक ने पुलिस लाइन से रूट मार्च निकाला और सदर तहसील परिसर पहुंच वहां सुरक्षा की स्थितियों का गहन निरीक्षण किया। एसपी के साथ भारी पुलिस बल देख तहसील परिसर और कचहरी के लोग भौचक रह गए। इस दौरान एसपी स्वयं संदिग्धों की तलाशी ले रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं और वादकारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
एसपी मंगलवार को अचानक भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस लाइन से रूट मार्च निकालते हुए सीधे सदर तहसील परिसर पहुंचे। उनके तहसील परिसर में घुसते ही लोग इधर-उधर देखने लगे। एसपी और पुलिस कर्मियों ने परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली। यही नहीं अधिवक्तओं से मिले और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग भी मांगा। इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि पुलिस का काम वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन बीमा आदि कागजों का निरीक्षण कर राजस्व को बढ़ना नहीं है बल्कि पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है। वाहन चेकिंग के दौरान किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करना है। कहा कि हमारा मूल उद्देश्य अपराधियों और तस्करों को पकड़ना है। इस कार्य में अगर किसी को कोई पुलिस कर्मी बेवजह परेशान करता है तो उसकी शिकायत मुझसे करें, तत्काल कार्रवाई होगी।
यही नहीं बार के अधिवक्तओं से मिले और उनसे घंटों बातचीत की और कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें। पुलिस आपका पूरा सहयोग करेंगी। अधिवक्ताओं ने भी अपनी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया। इस अवसर पर एएसपी आरसी यादव, सदर कोतवाल आरपी यादव, पीआरओ उपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामजीत यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।
चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को एसपी अमित पाठक ने पुलिस लाइन से रूट मार्च निकाला और सदर तहसील परिसर पहुंच वहां सुरक्षा की स्थितियों का गहन निरीक्षण किया। एसपी के साथ भारी पुलिस बल देख तहसील परिसर और कचहरी के लोग भौचक रह गए। इस दौरान एसपी स्वयं संदिग्धों की तलाशी ले रहे थे। उन्होंने अधिवक्ताओं और वादकारियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग का आह्वान किया।
एसपी मंगलवार को अचानक भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस लाइन से रूट मार्च निकालते हुए सीधे सदर तहसील परिसर पहुंचे। उनके तहसील परिसर में घुसते ही लोग इधर-उधर देखने लगे। एसपी और पुलिस कर्मियों ने परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी ली। यही नहीं अधिवक्तओं से मिले और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग भी मांगा। इस दौरान श्री पाठक ने कहा कि पुलिस का काम वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन बीमा आदि कागजों का निरीक्षण कर राजस्व को बढ़ना नहीं है बल्कि पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है। वाहन चेकिंग के दौरान किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करना है। कहा कि हमारा मूल उद्देश्य अपराधियों और तस्करों को पकड़ना है। इस कार्य में अगर किसी को कोई पुलिस कर्मी बेवजह परेशान करता है तो उसकी शिकायत मुझसे करें, तत्काल कार्रवाई होगी।
यही नहीं बार के अधिवक्तओं से मिले और उनसे घंटों बातचीत की और कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें। पुलिस आपका पूरा सहयोग करेंगी। अधिवक्ताओं ने भी अपनी समस्याओं से एसपी को अवगत कराया। इस अवसर पर एएसपी आरसी यादव, सदर कोतवाल आरपी यादव, पीआरओ उपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामजीत यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।