चकिया। प्रेमरस से परिपूर्ण प्रभु गाथा का अवलोकन करने हेतु तथा ब्रह्मज्ञान का संदेश बांटने के लिए सोमवार को स्थानीय मां काली जी के पोखरे पर पांच दिवसीय दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री हरि कथामृत का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों गांवों तथा शहरों से आए हुए महाराज आशुतोष जी के शिष्यों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों नर नारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने बताया कि विश्व शांति के लिए ब्रह्म ज्ञान जरूरी है जो दिव्य जागृति संस्थान से मिलेगा। इस अवसर पर शोभा यात्रा का सानिध्य स्वामी बृजेशानंद जी तथा स्वामी अगेशानंद जी कर रहे थे। यात्रा में समाजसेवी राकेश मोदनवाल, सरदार महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र भारतीय, मुखराम प्रसाद आदि शामिल रहे। इस शोभा यात्रा में दिव्य ज्योति संगत के वाराणसी, मुगलसराय, खरौली, रसिया, इलिया, वनभिषमपुर, कौडि़हार, चकिया, चंदौली, सैदूपुर सहित तमाम गांवों के दिव्य ज्योति संगत के लोग शामिल रहे।