शिकारगंज। क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब छह वर्षीय बालक द्वारा अहरौरा की तरफ जा रही पिकप वाहन पर पत्थर मारने के बाद चालक ने बच्चे को गाड़ी में बैठाकर भागने का प्रयास किया। इस घटना के बाद वाहन को स्थानीय लोगों ने कुछ दूर पर ही दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे मुजफ्फरपुर गांव के हरिजन बस्ती ढिबरी निवासी विजय कुमार का छह वर्षीय पुत्र राहुल अन्य बच्चों के साथ अहरौरा चकिया मार्ग पर खेल रहा था। इसी बीच बिहार प्रांत के चैनपुर थाना अंतर्गत हाटा के व्यापारी का पिकप चलाते हुए श्याम बिहारी पासवान गुजर रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खेल रहे छोटे छोटे बच्चों में से किसी ने पत्थर की गिट्टी वाहन पर फेंक दिया। इससे उसके आगे का मेन शीशा चिटक गया। इसके बाद गुस्साए ड्राइवर ने खेल रहे बच्चों में से विजय कुमार के छह वर्षीय पुत्र राहुल को उठा लिया और वाहन में बैठाकर उससे पैसा लेने की फिराक में शिकारगंज पुलिस चौकी की ओर चल दिया। इस पर ग्रामीणों की निगाह पड़ी तथा अपहरण की आशंका से सभी घबरा गए। ग्रामीण पिकप का पीछा करने लगे। इस दौरान मुड़हुआ पहपहड़ी के पास वाहन को चालक सहित रोक लिया गया तथा बच्चे को चालक के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। बाद में चालक सहित वाहन को शिकारगंज चौकी के हवाले कर दिया गया। उधर अपहरण की अफवाह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई थी।
शिकारगंज। क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब छह वर्षीय बालक द्वारा अहरौरा की तरफ जा रही पिकप वाहन पर पत्थर मारने के बाद चालक ने बच्चे को गाड़ी में बैठाकर भागने का प्रयास किया। इस घटना के बाद वाहन को स्थानीय लोगों ने कुछ दूर पर ही दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे मुजफ्फरपुर गांव के हरिजन बस्ती ढिबरी निवासी विजय कुमार का छह वर्षीय पुत्र राहुल अन्य बच्चों के साथ अहरौरा चकिया मार्ग पर खेल रहा था। इसी बीच बिहार प्रांत के चैनपुर थाना अंतर्गत हाटा के व्यापारी का पिकप चलाते हुए श्याम बिहारी पासवान गुजर रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर गांव के समीप सड़क के किनारे खेल रहे छोटे छोटे बच्चों में से किसी ने पत्थर की गिट्टी वाहन पर फेंक दिया। इससे उसके आगे का मेन शीशा चिटक गया। इसके बाद गुस्साए ड्राइवर ने खेल रहे बच्चों में से विजय कुमार के छह वर्षीय पुत्र राहुल को उठा लिया और वाहन में बैठाकर उससे पैसा लेने की फिराक में शिकारगंज पुलिस चौकी की ओर चल दिया। इस पर ग्रामीणों की निगाह पड़ी तथा अपहरण की आशंका से सभी घबरा गए। ग्रामीण पिकप का पीछा करने लगे। इस दौरान मुड़हुआ पहपहड़ी के पास वाहन को चालक सहित रोक लिया गया तथा बच्चे को चालक के कब्जे से मुक्त करा लिया गया। बाद में चालक सहित वाहन को शिकारगंज चौकी के हवाले कर दिया गया। उधर अपहरण की अफवाह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई थी।