मुगलसराय। पूरे जनपद में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर में लगे विद्युत तारों ने भी गर्मी के आगे सरेंडर बोलना शुरू कर दिया है। जगह-जगह टूट रहे तारों की वजह से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इससे नागरिकों सहित सड़क पर चलने वाले राहगीर भी भयभीत रहते हैं। बावजूद इसके विद्युत विभाग नगर में आए दिन गलकर टूट रहे तारों के प्रति उदासीन बना हुआ है।
नगर के विभिन्न मार्गों तथा कालोनियों में लगे बिजली के तारों की दशा इस झुलसा देने वाली गरमी में और भी खराब हो चुकी है। हालत यह है कि कब कहां कौन सा तार गलकर टूट जाए इसका भगवान ही मालिक है। वहीं जीटी रोड पर शाट सर्किट की वजह से टूट कर गिरने वाले तारों की वजह से आए दिन मार्ग पर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वहीं बार बार टूट रहे तारों की वजह नगर में पुराने हो चुके तथा जर्जर अवस्था में पहुंच चुके तार हैं जो रह रह कर शाट करने के साथ ही टूट कर गिर रहे हैं। वहीं इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि पूराने तारों की वजह से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई के के कश्यप ने बताया की तार बदलने का काम चल रहा है जो संभवत: जून माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर के कई हिस्सों के पुराने तारों को बदला जा चुका है तथा यह कार्य युद्धस्तर पर जारी है।