मुगलसराय। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी होनेके कारण ट्रेन लगभग 50 मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। वहीं इस दौरान रेल यात्रियाें को इस प्रचंड गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भिवानी से मालदा टाउन जा रही 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। ट्रेन अपने निर्धारित समय के ठहराव के बाद जैसे ही खुली उसी दौरान लोको पायलट को इंजन में कुछ खराबी समझ में आई, जिस पर चालक ने तुरंत विभागीय अधिकारियाें को वाकी टाकी से सूचित किया। फरक्का एक्सप्रेस के इंजन में खराबी सुनते ही मौके पर पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियाें ने इंजन को बदलकर तथा दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। हालांकि इस दौरान ट्रेन प्लेटफार्म पर लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही। जिससे इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियाें को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा।