{"_id":"58-102235","slug":"Chandauli-102235-58","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u094d\u0930\u0927\u093e\u0928, \u092c\u0940\u0921\u0940\u0913 \u0914\u0930 \u0938\u0947\u0915\u094d\u0930\u0947\u091f\u0930\u0940 \u0915\u0947 \u0916\u093f\u0932\u093e\u092b \u092a\u094d\u0930\u0926\u0930\u094d\u0936\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
प्रधान, बीडीओ और सेक्रेटरी के खिलाफ प्रदर्शन
Chandauli
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
पड़ाव। क्षेत्र के मढि़या गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर जमा बरसाती पानी को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को क्षेत्र के बीडीओ, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों ने चेताया कि संपर्क मार्ग के पास जल्द नाले की व्यवस्था नहीं हुई, तो चक्का जाम किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस संपर्क मार्ग पर इन दिनों बरसाती पानी जमा हो गया है। जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से की गई। किंतु उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ और सेक्रेटरी से भी इसकी शिकायत की। अंत में क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने बुधवार को तीनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो बाध्य होकर सड़क जाम भी किया जाएगा। प्रदर्शन में उस्मान अली, सुनील सेठ, वंशनारायण, सुशील, मोहम्मद जाहिद, मनोज, रफीक, मुमताज अली, राजू, क्रांति गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पड़ाव। क्षेत्र के मढि़या गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर जमा बरसाती पानी को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को क्षेत्र के बीडीओ, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों ने चेताया कि संपर्क मार्ग के पास जल्द नाले की व्यवस्था नहीं हुई, तो चक्का जाम किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस संपर्क मार्ग पर इन दिनों बरसाती पानी जमा हो गया है। जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से की गई। किंतु उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ और सेक्रेटरी से भी इसकी शिकायत की। अंत में क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने बुधवार को तीनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द समस्या का निदान नहीं किया गया तो बाध्य होकर सड़क जाम भी किया जाएगा। प्रदर्शन में उस्मान अली, सुनील सेठ, वंशनारायण, सुशील, मोहम्मद जाहिद, मनोज, रफीक, मुमताज अली, राजू, क्रांति गुप्ता आदि मौजूद रहे।