चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटियां गांव के समीप रविवार की देर रात वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस जीप को जोरदार धक्का मारने के बाद सड़क पर खड़े लोगों को रौंद डाला। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायलों में एक पुलिस अधिकारी व चार सिपाही शामिल हैं। पुलिस और हाइवे प्राधिकरण के कर्मचारियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
स्थानीय पुलिस ने लीलापुर के पास से भैंस व बछड़े लदे एक ट्रक तथा ट्रेलर को जांच के दौरान पकड़ा था। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पंपापुर निवासी राम किशोर तथा आठ अन्य लोग गाजीपुर के दिलदार नगर में पशु मेले से भैंस व बछड़ा खरीदकर रविवार की रात ट्रक से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। पुलिस दोनों वाहनों को कोतवाली ले आ रही थी। तभी फुटियां गांव के पास नेशनल हाईवे पर एसएसआई जीप खड़ी करके फोन पर किसी से बात करने लगे, जबकि दोनों वाहनों के चालक, खलासी और पशु व्यापारी सड़क पर खड़े रहे।
इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस जीप को टक्कर मारी। जीप सड़क के किनारे ट्रक से जा भिड़ी। ट्रेलर की चपेट में आकर एसएसआई रामबली (52), सिपाही नंदजी (52), कमलेश शर्मा (56), योगेश चौधरी (35), सीताराम यादव (26) के अलावा गाजीपुर निवासी खलासी शहनवाज (22) तथा इटवां निवासी सनोज (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पंपापुर निवासी रामकिशोर (38), सूरज लाल (40) और गाजीपुर निवासी ट्रक चालक भगेलू यादव (50) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शहनवाज (25) की मौत हो गई। इटवां निवासी ट्रेेलर चालक सनोज की वाराणसी जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने मौके का मुआयना किया और घायल पुलिस कर्मियों को देखा। एसपी के अनुसार पशु तस्करों को पुलिस ट्रक समेत कोतवाली ले जा रही थी, तभी यह घटना हो गई।
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटियां गांव के समीप रविवार की देर रात वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस जीप को जोरदार धक्का मारने के बाद सड़क पर खड़े लोगों को रौंद डाला। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर रूप से घायलों में एक पुलिस अधिकारी व चार सिपाही शामिल हैं। पुलिस और हाइवे प्राधिकरण के कर्मचारियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
स्थानीय पुलिस ने लीलापुर के पास से भैंस व बछड़े लदे एक ट्रक तथा ट्रेलर को जांच के दौरान पकड़ा था। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पंपापुर निवासी राम किशोर तथा आठ अन्य लोग गाजीपुर के दिलदार नगर में पशु मेले से भैंस व बछड़ा खरीदकर रविवार की रात ट्रक से छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। पुलिस दोनों वाहनों को कोतवाली ले आ रही थी। तभी फुटियां गांव के पास नेशनल हाईवे पर एसएसआई जीप खड़ी करके फोन पर किसी से बात करने लगे, जबकि दोनों वाहनों के चालक, खलासी और पशु व्यापारी सड़क पर खड़े रहे।
इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने पुलिस जीप को टक्कर मारी। जीप सड़क के किनारे ट्रक से जा भिड़ी। ट्रेलर की चपेट में आकर एसएसआई रामबली (52), सिपाही नंदजी (52), कमलेश शर्मा (56), योगेश चौधरी (35), सीताराम यादव (26) के अलावा गाजीपुर निवासी खलासी शहनवाज (22) तथा इटवां निवासी सनोज (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पंपापुर निवासी रामकिशोर (38), सूरज लाल (40) और गाजीपुर निवासी ट्रक चालक भगेलू यादव (50) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शहनवाज (25) की मौत हो गई। इटवां निवासी ट्रेेलर चालक सनोज की वाराणसी जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शरद सचान ने मौके का मुआयना किया और घायल पुलिस कर्मियों को देखा। एसपी के अनुसार पशु तस्करों को पुलिस ट्रक समेत कोतवाली ले जा रही थी, तभी यह घटना हो गई।