चंदौली। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के दूसरे सोमवार को दर्शन-पूजन के लिए मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था। लोग सुबह ही स्नान करने के बाद दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध हो गए। इस दौरान घंट-घड़ियाल की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था। सुबह शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक अनवरत जारी रहा। जगह-जगह मंदिर प्रांगण में भक्ति गीत का प्रसारण पूरे दिन रहा।इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित श्रीराम-जानकी शिव मठ मंदिर, महावीर मंदिर, चंदौली कोट स्थित शिव मंदिर व प्राचीन मां काली मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े थे। भक्तों ने पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ दर्शन-पूजन किए और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना की। सावन के दूसरे सोमवार के मद्देनजर मंदिरों की साफ-सफाई करने के लिए ही उनको फूल-मालाओं से सजाया गया था। भक्तों की भारी भीड़ से श्रीराम-जानकी मंदिर व प्राचीन मां काली मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल रहा। भक्तों को दर्शन-पूजन के लिए कतारबद्ध होकर इंतजार करना पड़ा। वहीं कुछ लोगों ने घरों के अंदर भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ परंपरागत ढंग से पूजन-अर्चन किया।
शिकारगंज। सावन मास के दूसरे सोमवार को बाबा जागेश्वरनाथ धाम हर हर महादेव के जयकारों से गूंजायमान रहा। जागेश्वरनाथ के स्वयंभू शिवलिंग पर कांवरियों तथा शिवभक्त नर-नारियों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवालय परिसर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद उठाया।
सोमवार को मंदिर का पट खुलते ही कांवरियों तथा नर-नारियों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया। शिवलिंग का दर्शन-पूजन करने के लिए नर-नारियों का रंग-बिरंगे परिधानों में सैलाब उमड़ा रहा। नर-नारियों ने गंगाजल, माला फूल, बेलपत्र, मदार की माला, भांग-धतूरे के साथ बाबा के स्वयंभू शिवलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान परिसर में लगे मेले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। मेले की सुरक्षा के लएि कोतवाल तेज बहादुर के साथ पुलिस, पीएसी तथा महिला पुलिस तैनात रहे।