पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नवरात्र में लौटी रौनक आगे और भी उम्मीद
बुलंदशहर। लॉकडाउन के बाद से बाजारों में पसरा सन्नाटा अब कम होने लगा है। नवरात्र के दौरान सराफा बाजार चमका तो ऑटोमोबाइल बाजार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। जिले के व्यापारी अब धनतेरस और दिवाली तक कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद जता रहे है।
लॉकडाउन के दौरान नाममात्र लोग ही जरूरत के सामान की खरीदारी कर रहे थे और अन्य सामानों की खरीदारी से बच रहे थे। जिससे कारोबार पटरी से उतर गया था। नवरात्र के पहले दिन से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मनपसंद वाहन खरीदने शुरू कर दिए थे। इससे ऑटोमोबाइल बाजार में रौनक लौट आई। वहीं, खरीदारी से अलग कई गुना लोगों ने वाहनों की बुकिंग भी कराई। लोगों के इस रुझान से कार और बाइक बाजार के अच्छे दिन आने की उम्मीद जग गई है। वहीं, तमाम डीलरों ने अभी से दीपावली तक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
अब अधिक बिक्री की उम्मीद
दीवाली और शादियों का सीजन देखते हुए दुकानदार ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रानिक बाजार में ज्यादा बिक्री की उम्मीद जता रहे है। दुकानदारों का कहना है कि शादियों में दिए जाने वाले सामान की खरीदारी लोग सहालग शुरू होते ही करेंगे। बुकिंग किए गए सामान के अलावा दुकानों से नकद भी ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है।
लॉकडाउन में कारोबार मंदा चल रहा था। सभी व्यापारियों को लगातार छह माह आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। नवरात्र के दिनों में सराफा बाजार में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। साथ ही शुभ कार्य शुरू होने से कारोबार में 25 से 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले दिनों में बाजार और बढ़ेगा। - हेमंत वर्मा, सराफा व्यापारी।
कोरोना काल के चलते बाइक और अन्य वाहनों की बिक्री में काफी कम हो गई थी। कई कंपनियों ने ऑफर की योजनाएं भी निकाली। पहले जहां तीन से चार बाइक प्रतिदिन बिक रही थी। वहीं, नवरात्र के दिन 10 से अधिक बाइक की बिक्री हुई और 20 से अधिक बाइकों की प्रतिदिन बुकिंग भी की जा रही है। धीरे-धीरे कारोबार में और वृद्धि हो रही है। व्यापार धनतेरस से पूर्व गति पकड़ लेगा। - केके शर्मा, ऑटोमोबाइल संचालक।