पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बुलंदशहर/खुर्जा/सिकंदराबाद/रबूपुरा। एमएलसी चुनने के लिए रविवार को जिले में 50 मतदाता बूथों पर वोटिंग की गई। शिक्षकों ने 68.89 फीसदी और स्नातकों ने महज 49.10 फीसदी मतदान किया। मतदाता बूथों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। उधर, जेवर, अरनियां और पहासू में एमएलसी एवं शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। सिकंदराबाद तहसील में अग्रसेन इंटर कॉलेज पर शिक्षक और स्नातक मतदाताओं की भारी भीड़ रही। तीनों बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन रही।
23 मतदाता बूथों पर शिक्षक और 27 बूथों पर स्नातक ने वोट डाले। सेक्टर मजिस्ट्रेट हर 2 घंटे में अपने क्षेत्रों की वोटिंग संबंधी सूचना कंट्रोल रूम और निर्वाचन आयोग को देते रहे। दोपहर दो बजे तक शिक्षकों ने 58 फीसदी और छात्रों ने 34 फीसदी मतदान किया। इसके बाद मतदान में थोड़ी तेजी आई और शिक्षकों का मतदान का स्तर 68.89 फीसदी पहुंच गया। बता दें कि बूथ और मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने 50 बूथों पर 100 माइक्रो आब्जर्वर, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सात जोनल मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि केसरी ने कहा कि मतदान शांतिप्रिय ढंग से हुआ। किसी भी बूथ पर अप्रिय सूचना नहीं मिली।
जहांगीराबाद में 73 फीसदी शिक्षक वोटिंग
जहांगीराबाद/औरंगाबाद। शिक्षकों ने 73 और स्नातक ने 40 प्रतिशत वोट डाले। शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में मतदान हुआ। एसडीएम इंदुप्रकाश ने बताया कि तीन बूथ पर मतदान कराया गया। उधर, लखावटी बीडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्नातक की 672 में 430 वोट डाले गए। शिक्षक की 41 वोटों में 36 वोट पड़े।
शिक्षक-छात्र निकले वोट डालने
स्याना/बीबीनगर। विकास खंड कार्यालय में स्नातक क्षेत्र के 1587 मतदाताओं के सापेक्ष 879 स्नातकों ने वोट डाले। शिक्षक क्षेत्र के 169 मतदाताओं के सापेक्ष 116 ने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर, बीबीनगर में स्नातक के 662 में 397 वोट पड़े। शिक्षकों 113 की तुलना में 78 मत डाले।
महिला शिक्षकों की शतप्रतिशत वोटिंग
अनूपशहर/शिकारपुर। एलडीएवी इंटर कालेज शिक्षक सीट के लिए 103 में से 77 शिक्षकों ने वोट डाले महिला शिक्षक ों ने शतप्रतिशत मतदान किया। उधर, शिकारपुर में दो बूथों पर 208 शिक्षक वोटों के मुकाबले 141 ने मत का प्रयोग किया गया। 640 स्नातक वोटरों के मुकाबले 378 ने वोट डाले।
दानपुर में प्रत्याशी की कार सीज
डिबाई/दानपुर। एमएलसी प्रत्याशी प्रतीष कुमार सिंह के प्रचार वाहन को एसडीएम ने सीज कर दिया। प्रचार वाहन की परमीशन नहीं थी। शिक्षकों का 75 फीसदी, स्नातक के 55 फीसदी वोट पड़े।
बुलंदशहर/खुर्जा/सिकंदराबाद/रबूपुरा। एमएलसी चुनने के लिए रविवार को जिले में 50 मतदाता बूथों पर वोटिंग की गई। शिक्षकों ने 68.89 फीसदी और स्नातकों ने महज 49.10 फीसदी मतदान किया। मतदाता बूथों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। उधर, जेवर, अरनियां और पहासू में एमएलसी एवं शिक्षक एमएलसी के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ। सिकंदराबाद तहसील में अग्रसेन इंटर कॉलेज पर शिक्षक और स्नातक मतदाताओं की भारी भीड़ रही। तीनों बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन रही।
23 मतदाता बूथों पर शिक्षक और 27 बूथों पर स्नातक ने वोट डाले। सेक्टर मजिस्ट्रेट हर 2 घंटे में अपने क्षेत्रों की वोटिंग संबंधी सूचना कंट्रोल रूम और निर्वाचन आयोग को देते रहे। दोपहर दो बजे तक शिक्षकों ने 58 फीसदी और छात्रों ने 34 फीसदी मतदान किया। इसके बाद मतदान में थोड़ी तेजी आई और शिक्षकों का मतदान का स्तर 68.89 फीसदी पहुंच गया। बता दें कि बूथ और मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने 50 बूथों पर 100 माइक्रो आब्जर्वर, 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और सात जोनल मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि केसरी ने कहा कि मतदान शांतिप्रिय ढंग से हुआ। किसी भी बूथ पर अप्रिय सूचना नहीं मिली।
जहांगीराबाद में 73 फीसदी शिक्षक वोटिंग
जहांगीराबाद/औरंगाबाद। शिक्षकों ने 73 और स्नातक ने 40 प्रतिशत वोट डाले। शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में मतदान हुआ। एसडीएम इंदुप्रकाश ने बताया कि तीन बूथ पर मतदान कराया गया। उधर, लखावटी बीडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि स्नातक की 672 में 430 वोट डाले गए। शिक्षक की 41 वोटों में 36 वोट पड़े।
शिक्षक-छात्र निकले वोट डालने
स्याना/बीबीनगर। विकास खंड कार्यालय में स्नातक क्षेत्र के 1587 मतदाताओं के सापेक्ष 879 स्नातकों ने वोट डाले। शिक्षक क्षेत्र के 169 मतदाताओं के सापेक्ष 116 ने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर, बीबीनगर में स्नातक के 662 में 397 वोट पड़े। शिक्षकों 113 की तुलना में 78 मत डाले।
महिला शिक्षकों की शतप्रतिशत वोटिंग
अनूपशहर/शिकारपुर। एलडीएवी इंटर कालेज शिक्षक सीट के लिए 103 में से 77 शिक्षकों ने वोट डाले महिला शिक्षक ों ने शतप्रतिशत मतदान किया। उधर, शिकारपुर में दो बूथों पर 208 शिक्षक वोटों के मुकाबले 141 ने मत का प्रयोग किया गया। 640 स्नातक वोटरों के मुकाबले 378 ने वोट डाले।
दानपुर में प्रत्याशी की कार सीज
डिबाई/दानपुर। एमएलसी प्रत्याशी प्रतीष कुमार सिंह के प्रचार वाहन को एसडीएम ने सीज कर दिया। प्रचार वाहन की परमीशन नहीं थी। शिक्षकों का 75 फीसदी, स्नातक के 55 फीसदी वोट पड़े।