पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
छतारी। नारायणपुर गांव अपनी बहन के घर आए एक युवक को रास्ते में अपनी भांजियों से बात करना महंगा पड़ गया। पुलिस शक के आधार पर मामा को बाइक समेत हिरासत में लेकर पंड़ावल पुलिस चौकी पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार शाम एनएच-93 पर जाम लगाकर जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामा को रिहा किया। हाईवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने आठ नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अनूपशहर निवासी शिवकुमार रविवार शाम बाइक से नारायणपुर में अपने बहनोई सियाराम से मिलने जा रहा था। रास्ते में नहर पर मिली भांजी से वह बात करने लगा। आरोप है कि अचानक पहुंचे एसओ छतारी ब्रिजनेश यादव ने मामा को बाइक समेत हिरासत में ले लिया और पंड़ावल पुलिस चौकी ले आए। आरोप है कि खेत में काम कर रहीं गांव की महिलाआें ने मामा-भांजी की पुष्टि की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। इससे गुस्साए नारायणपुर के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ एनएच-93 पर जाम लगा दिया। पुलिस विरोधी नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने बाइक का चालान कर मामा को छोड़ दिया।
कोट्स
युवक का तीन युवतियों को बाइक पर बैठाने पर चालान किया गया था। हाईवे जाम करने पर आठ ग्रामीणों को नामजद करते हुए 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
-ब्रजनेश यादव, एसओ छतारी
जाम में बिलबिलाए लोग
सिकंदरबाद। दनकौर तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक हाईवे पर लगे जाम से सोमवार को लोग काफी परेशान हो गए। इसके चलते दिन में कई बार वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर लोगों को जाम से निजात मिल सकी।हाईवे पर दबाव बढ़ने से वाहनों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक में कई बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। दनकौर तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण जाम में लोग बिलबिला गए। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हुई। जाम को काबू करने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गए।
छतारी। नारायणपुर गांव अपनी बहन के घर आए एक युवक को रास्ते में अपनी भांजियों से बात करना महंगा पड़ गया। पुलिस शक के आधार पर मामा को बाइक समेत हिरासत में लेकर पंड़ावल पुलिस चौकी पहुंच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार शाम एनएच-93 पर जाम लगाकर जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामा को रिहा किया। हाईवे जाम करने के आरोप में पुलिस ने आठ नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अनूपशहर निवासी शिवकुमार रविवार शाम बाइक से नारायणपुर में अपने बहनोई सियाराम से मिलने जा रहा था। रास्ते में नहर पर मिली भांजी से वह बात करने लगा। आरोप है कि अचानक पहुंचे एसओ छतारी ब्रिजनेश यादव ने मामा को बाइक समेत हिरासत में ले लिया और पंड़ावल पुलिस चौकी ले आए। आरोप है कि खेत में काम कर रहीं गांव की महिलाआें ने मामा-भांजी की पुष्टि की, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। इससे गुस्साए नारायणपुर के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ एनएच-93 पर जाम लगा दिया। पुलिस विरोधी नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने बाइक का चालान कर मामा को छोड़ दिया।
कोट्स
युवक का तीन युवतियों को बाइक पर बैठाने पर चालान किया गया था। हाईवे जाम करने पर आठ ग्रामीणों को नामजद करते हुए 25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
-ब्रजनेश यादव, एसओ छतारी
जाम में बिलबिलाए लोग
सिकंदरबाद। दनकौर तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक हाईवे पर लगे जाम से सोमवार को लोग काफी परेशान हो गए। इसके चलते दिन में कई बार वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, तब कहीं जाकर लोगों को जाम से निजात मिल सकी।हाईवे पर दबाव बढ़ने से वाहनों को निकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक में कई बार लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। दनकौर तिराहे से एसडीएम कोर्ट तक वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण जाम में लोग बिलबिला गए। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हुई। जाम को काबू करने में ट्रैफिक पुलिस के भी पसीने छूट गए।